भोपाल, मार्च 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा निर्वाचन के पूर्व प्रदेश के मतदाताओं की चुनाव संबंधी जानकारी, ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार और उनकी धारणा के संबंध में सर्वेक्षण करवाया जायेगा। राज्य-स्तर पर होने वाला बेसलाइन सर्वे आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा करवाया जायेगा। सर्वेक्षण के माध्यम से जानकारी का संकलन, विश्लेषण एवं प्रतिवेदन तैयार करने की कार्यवाही भी की जायेगी।
बेसलाइन सर्वे के लिये सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में से 10 मतदान-केन्द्र का चयन रेण्डम आधार पर किया जायेगा। इनमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पाँच-पाँच मतदान-केन्द्र रहेंगे। प्रत्येक मतदान-केन्द्र की मतदाता-सूची में से रेण्डम आधार पर पाँच-पाँच महिला-पुरुष का चयन किया जायेगा। इनमें से दो-दो महिला एवं पुरुष युवा मतदाता (18-30 आयु वर्ग) होंगे। शेष तीन-तीन बुजुर्ग मतदाता (30 वर्ष से ऊपर) होंगे। इस प्रकार प्रत्येक मतदान-केन्द्र से 10 मतदाता का चयन कर उनसे निर्वाचन आयोग की प्रश्नावली के आधार पर जानकारी एकत्रित की जायेगी। इस प्रकार कुल 23 हजार मतदाता से जानकारी एकत्रित होगी।