भोपाल, अप्रैल 2013/ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये मजदूर महापंचायत 28 अप्रैल रविवार को स्थानीय जम्बूरी मैदान भेल में हो रही है। महापंचायत में लगभग एक लाख श्रमिक शामिल हो रहे हैं। महापंचायत की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 के बाद प्रदेश में दूसरी बार ग्रामीण-स्तर तक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की जमीनी हकीकत जानने तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने के लिये मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मजदूर महापंचायत के पहले महिला पंचायत, किसान पंचायत, आदिवासी पंचायत, वन पंचायत, अनुसूचित-जाति पंचायत, कोटवार पंचायत, लघु उद्यमी पंचायत, खेल पंचायत, शिल्पी एवं कारीगर पंचायत, खेतिहर श्रमिक सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का शुभारंभ, किसान महापंचायत (जम्बूरी मैदान, भोपाल), निःशक्तजन पंचायत, लोकतंत्र के प्रहरियों (मीसाबंदियों) का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह, सामान्य निर्धन वर्ग सम्मेलन, निर्माण श्रमिकों का राज्य-स्तरीय सम्मेलन (जम्बूरी मैदान, भोपाल), मछुआ पंचायत (जबलपुर), स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन (जम्बूरी मैदान, भोपाल), मण्डी हम्माल-तुलावटी पंचायत, स्वैच्छिक संगठन पंचायत, शहरी घरेलू कामकाजी महिला पंचायत, साइकिल रिक्शा एवं हाथ-ठेला पंचायत, विद्यार्थी पंचायत, फेरीवालों की पंचायत, मछुआ पंचायत (लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल), वृद्धजन पंचायत, वकील पंचायत, युवा पंचायत, पंचायत राज पदाधिकारियों की त्रि-स्तरीय महापंचायत (जम्बूरी मैदान, भोपाल), केश-शिल्पी पंचायत और किसान महापंचायत (जम्बूरी मैदान) और चर्म-शिल्पी पंचायत हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here