भोपाल, अगस्‍त 2013/ सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि बदलते दौर में दुनिया में विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में लगातार बदलाव आ रहे हैं। इन बदलाव की लगातार जानकारी देने एवं बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करने में प्रदर्शनी एक बेहतर माध्यम है। श्री बिसेन बालाघाट में तीन दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ कर रहे थे। प्रदर्शनी में जिले के माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के 389 बच्चों ने अपने विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किये।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूल की विज्ञान प्रयोगशालाओं को आधुनिक तरीके से सुसज्जित किया जायेगा। उन्होंने विज्ञान विषयों के शिक्षकों से बच्चों को आकर्षक मॉडल के जरिये विज्ञान की नई-नई खोज की जानकारी देने की भी बात कही। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने संतरे के छिलके से पेट्रोल बनाने, राख से बिजली बनाने एवं समतल दर्पण में अलग कोण से प्रतिबिंब बनाने का मॉडल के जरिये प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here