भोपाल, अप्रैल 2013/ झाबुआ में आदिवासी छात्राओं के एक कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा मुख्यमंत्री की पत्नी सहित महिला वर्ग को लेकर अभद्र टिप्पणी करने से बवाल मच गया है। मुख्यमंत्री ने हालांकि इस बारे में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन माना जाता है कि उनकी नाराजी को भांपते हुए संगठन ने श्री शाह पर कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर ने मंगलवार को देर रात शाह को तलब किया। शाह ने तोमर और प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद मेनन के सामने अपनी सफाई दी है लेकिन पार्टी संगठन उनकी सफाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि श्री शाह से इस्तीफा लेकर उसे बुधवार को राज्यपाल के पास भेज दिया जाएगा।