भोपाल, जून 2013/ यूनियन कार्बाइड परिसर के समीप रह रहे भोपाल गैस त्रासदी से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थल पर बसाये जाने के उद्देश्य से गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग द्वारा ग्राम पलासी में 14 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। इस भूमि पर 896 आवास का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य के लिए लगभग 40 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
36 वार्ड को भी मिलेगा पेयजल
भोपाल में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) के अंतर्गत शहर के सभी वार्ड में जल प्रदाय वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 415 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत है। इस योजना के जरिये 52 उच्च-स्तरीय टंकी के निर्माण के साथटंकियों को भरने के लिए फीटरमेन पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है। शहर में 918 किलोमीटर जल वितरण पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है। इस जल प्रदाय व्यवस्था से भोपाल के गैस प्रभावित 36 वार्ड को भी फायदा मिलेगा।