नई दिल्ली, अप्रैल 2013/ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने नई दिल्ली में नगरीय क्षेत्र के विकास की योजनाओं के संबंध में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। उनके साथ भोपाल महापौर श्रीमती कृष्णा गौर एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। श्री कमलनाथ ने चर्चा के बाद भोपाल शहर के विकास की 192 करोड़ की चार योजना को मंजूरी प्रदान की। श्री गौर ने इंदौर एवं जबलपुर की जेएनएनयूआरएम की लम्बित योजनाओं का मुद्दा भी उठाया इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इन शहर के विकास की योजनाओं को भी मंजूरी दी जायेगी।
जेएनएनयूआरएम में भोपाल शहर की जिन चार योजना को मंजूरी दी गई हैं, उनमें भोपाल के बीआरटीएस की सप्लीमेंट्री डीपीआर की 121 करोड़ की, 28 करोड़ लागत के कमला पार्क फ्लाई ओवर, बीआरटीएस के प्रचलित कामों, जिनमें लोकायुक्त कार्यालय के पास फ्लाई ओवर एवं हबीबगंज में आरओबी के लिये 27 करोड़ एवं बड़े तालाब के लेक फ्रंट डेव्हलपमेंट के लिये 16 करोड़ की योजना शामिल है।