भोपाल, सितंबर 2013/ भोपाल के बीआरटीएस का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा यहाँ भोपाल नगर की अत्याधुनिक लोक परिवहन सेवा बीआरटीएस माय बस के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस सेवा का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। करीब 368 करोड़ की लागत से निर्मित बीआरटीएस के लोकार्पण समारोह में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर, गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता और सांसद कैलाश जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के शहरों के विकास तथा सौन्दर्यीकरण के लिये 2000 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। भोपाल के विकास के लिये भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। बढ़ते हुए भोपाल के नैसर्गिक सौन्दर्य को बचाते हुए यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना एक चुनौती थी। इसे बीआरटीएस के माध्यम से इसे पूरा किया गया है।
स्वागत भाषण में महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने बीआरटीएस तथा नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। 24 किलोमीटर लम्बा यह देश का सबसे लम्बा बीआरटीएस है। इसमें 82 बस स्टॉप है। जहाँ हर दस मिनिट में बस मिलेगी।