भोपाल, अगस्त 2013/ राज्य शासन ने ऐतिहासिक पहल करते हुए मध्यप्रदेश में भोजपुरी एवं पंजाबी साहित्य अकादमी का गठन किया है। भोजपुरी एवं पंजाबी साहित्य अकादमी अन्य अकादमियों की तरह मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा संचालित होंगी।
मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक जगत में भोजपुरी एवं पंजाबी समाज की सक्रिय उपस्थिति और रचनात्मक क्रियाकलापों के मद्देनजर इन अकादमियों का गठन किया है।
वर्तमान में दोनों अकादमी मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में स्थित मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् के कार्यालय से संचालित की जा रही हैं। पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक पद पर हरि भटनागर एवं भोजपुरी साहित्य अकादमी के निदेशक पद पर नवल शुक्ल की नियुक्ति की गई है।
पूरे देश में मध्यप्रदेश ऐसा अकेला राज्य है जहाँ संस्कृति, साहित्य और कला की एक साथ इतनी सारी समन्वयकारी तथा परस्पर अंतर्क्रिया करने वाली गतिविधियाँ अनेक संस्थाओं के माध्यम से संचालित की जा रही हैं।