भोपाल, अक्टूबर 2015/ राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पद-स्थापना की है। श्रीमती सुनीता त्रिपाठी अपर परियोजना संचालक माध्यमिक शिक्षा अभियान को संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. नवनीत मोहन कोठारी संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी को अपर सचिव वित्त पदस्थ करने के साथ संचालक बजट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीमती शिल्पा गुप्ता उप सचिव को अपर परियोजना संचालक माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा पदेन उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग बनाया गया है।

डॉ. नवनीत मोहन कोठारी द्वारा संचालक बजट का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अमित राठौर सचिव वित्त तथा आयुक्त सह-संचालक संस्थागत विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल संचालक बजट के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री संजीव सिंह नियंत्रक शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री तथा संचालक आपदा प्रबंध संस्थान (डीएमआई) का अतिरिक्त प्रभार को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का प्रभार अतिरिक्त दिया गया है।

एक अन्य आदेश में श्री मधुकर आग्नेय उप सचिव को अनुसूचित जाति कल्याण और श्री अजय गुप्ता उप सचिव को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here