भिंड, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश हिन्दुस्तान का नंबर एक राज्य बनेगा। राज्य सरकार बुजुर्गों, युवा, गरीब तबके, किसान सहित आमजन के प्रति संवेदनशील है। भिण्ड जिले के लहार के अंत्योदय मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बुजुर्गों के संरक्षण और उनके बच्चों को माता-पिता के प्रति जबावदार बनाने के लिये जल्द ही नया कानून बनाने जा रही है। कानून में माता-पिता को खाने और रहने की व्यवस्था नहीं करने वाले को तीन माह की सजा का प्रावधान किया जायेगा। फिलहाल मध्यान्ह भोजन के जरिये ऐसे बुजुर्गों के लिये निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।
श्री चौहान ने 5 करोड़ 55 लाख 30 हजार की लागत के 122 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 12 करोड़ 76 लाख 44 हजार रुपये के 260 निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 9 हजार 362 हितग्राही को 4 करोड़ 84 लाख 67 हजार के हितलाभ पत्र भी दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर लोक कल्याण शिविर, स्वास्थ्य मेला और रोजगार मेला का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद नरेन्द्र तोमर और विधायक राकेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।