भोपाल, अप्रैल 2013/ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले तथा अन्य कम आय वर्ग के परिवार के लिये ‘लोक मित्र योजना’ लागू की गई है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की यह योजना 31 दिसम्बर, 2013 तक प्रभावशील रहेगी। योजना कम्पनी के कार्यक्षेत्र स्थित समस्त वृत्त में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहेगी। इसके लिये उपभोक्ताओं को दो विकल्प भी दिये गये हैं।

योजना का उद्देश्य ऐसे निम्न-दाब छोटे उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के साथ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सभी विच्छेदित या संयोजित सिंगल फेस घरेलू तथा गैर-घरेलू उपभोक्ताओं को पूर्व की बकाया राशि की वजह से नव-निर्मित विद्युत अधोसंरचना से जोड़ने में आ रही कठिनाइयों को दूर करना है।

इच्छुक आवेदक उपभोक्ता को निर्धारित आवेदन भरकर संबंधित वितरण केन्द्र/जोन कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। योजना का लाभ उपभोक्ता को योजना अवधि में केवल एक बार उपलब्ध होगा। योजना अनुसार निर्णय लेने का अधिकार क्षेत्र उप महाप्रबंधक को होगा।

al;col�b 44�ְ ���न्दवाड़ा के 8 और होशंगाबाद के 4 शिल्पियों/स्व-सहायता समूहों को 75 प्रतिशत अनुदान पर कम्प्यूटर मंजूर किये गये।

 

मध्यप्रदेश के शिल्पी कम्प्यूटर की मदद से परम्पराओं का निर्वाह करते हुए अपने हुनर में नयापन लाने पर बहुत ध्यान दे रहे है। उज्जैन में भैरोगढ़ के मशहूर बाटिक शिल्पी रहीम गुट्टी ने 74 साल की उम्र में कम्प्यूटर पर काम करना सीखा है। वे कम्प्यूटर की मदद से डिज़ाइनों में नये-नये प्रयोग कर रहे है।

शिल्पियों की मदद के लिये नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नालॉजी के प्रोफेशनल्स को कलाकारों के पास भेजा जाता है। वे शिल्पियों की कार्यशालाएँ आयोजित कर उन्हें नये डिज़ाइन बनाने में मदद करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here