भोपाल, अप्रैल 2013/ बिहार प्रदेश के खाद्य मंत्री श्याम रजक ने मंत्रालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री पारस जैन से सौजन्य मुलाकात की। श्री जैन ने उन्हें मध्यप्रदेश में गेहूँ, धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा, मक्का) की ई-उपार्जन प्रक्रिया की जानकारी दी  और बताया कि ई-उपार्जन एवं किसानों को दी जा रही बेहतर सुविधाओं के कारण मध्यप्रदेश में खाद्यान्न का उत्पादन निरंतर बढ़ रहा है। पिछले साल 85.07 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन हुआ तो इस साल 115 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है।

श्री रजक ने मध्यप्रदेश में गेहूँ, धान आदि के ई-उपार्जन कार्य की सराहना करते हुए बताया कि उनके राज्य में गेहूँ की तुलना में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए बिहार के 38 में से 14 जिलों में जीपीएस सिस्टम लागू है। खाद्यान्न वितरण की वीडियोग्राफी करवाई जाती है। मध्यप्रदेश के ई-उपार्जन से वे प्रभावित हुए हैं। इस प्रक्रिया का लाभ लेकर बिहार में गेहूँ, धान के उपार्जन की कमियों को दूर कर व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here