भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश सरकार बाल-विवाह को रोकने के लिए सघन अभियान चलायेगी। सभी जिला कलेक्टरों को पूर्व से तैयार कार्य-योजना और रणनीति के अनुसार सघन अभियान चलाकर बाल-विवाहों को सख्ती से रोकने के निर्देश दिये गये हैं।

आयुक्त, महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में आगामी 13 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोहों पर पैनी नजर रखने को कहा है। चूँकि अक्षय तृतीया के दिन बाल-विवाह होने की संभावना रहती है, इसीलिए इस दिन सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतना होगी।

आयुक्त ने 18 साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं की सूची जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी सरपंचों को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। शहरी क्षेत्र में पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर सजग रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here