भोपाल, मार्च 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान के शासी निकाय की बैठक यहाँ सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान के महानिदेशक आर.एन. बैरवा और मुख्य सचिव आर. परशुराम भी उपस्थित थे।
बैठक में संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया। साथ ही संस्थान में एम.फिल प्रवेश की सीटें 42 से बढ़ाकर 50 करने का निर्णय किया गया। संस्थान के बॉय लॉज में संशोधन कर नियुक्तियाँ नियमित आधार पर करने के प्रस्ताव का परीक्षण वित्त विभाग से करवाने के निर्देश दिये गये। बैठक में राज्यपाल के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल, आयुक्त आदिम जाति एम.मोहनराव, संभागायुक्त इंदौर संजय दुबे, सचिव वित्त एस.एन. मिश्रा, मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव और संस्थान के रजिस्ट्रार परीक्षित सिंह भी उपस्थित थे।