भोपाल, अगस्त 2014/ मुरैना जिले की पुरावसकलां गाँव की सरपंच श्रीमती बादामी बाई स्वतंत्रता दिवस पर अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में झण्डावंदन करेंगी। इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। श्रीमती बादामी बाई ने यहाँ मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रक्षासूत्र बाँधा।
बादामी बाई द्वारा झण्डावंदन करने में बाधा उत्पन्न करने संबंधी शिकायतों के मद्देनजर संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को भी हटाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। बादामी बाई ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ही मिडिल स्कूल भवन बनाने की माँग की थी। इस संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि ग्राम सभा की विशेष बैठक में मिडिल स्कूल भवन अलग स्थान पर बनाने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। ग्राम सभा का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होता है।