भोपाल, मई 2013/ वन मंत्री सरताज सिंह के निर्देश पर बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया के वन क्षेत्रपाल नारायण प्रसाद कार्तिकेय और इनक्लोजर प्रभारी, वनपाल गजराज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व परिक्षेत्र मगधी के बहेरहा इनक्लोजर में हुई बाघिन की मृत्यु के बाद हुई जाँच में मादा बाघ के रख-रखाव में बरती गई लापरवाही के लिये इन दोनों को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया है।। निलंबन के दौरान कार्तिकेय का मुख्यालय जैव-विविधता प्रशिक्षण केन्द्र, ताला रहेगा। गजराज सिंह का मुख्यालय परिक्षेत्र कार्यालय मगधी रखा गया है।