भोपाल, अगस्त 2013/ राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य में बर्ड-फ्लू रोग होने की सूचना के आधार पर सीमावर्ती जिलों में इस बीमारी से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये जिलों को अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। शासन ने जिला कलेक्टरों को निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि रोग को फैलने से रोका जा सके।
शासन ने एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड-फ्लू) की रोकथाम और नियंत्रण के लिये पशु चिकित्सा विभाग के जिलों में तैनात उप संचालकों को भी निर्देश जारी किये हैं। उन्हें जिले में पक्षियों अथवा मुर्गियों की अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जाँच के लिये सेम्पल भेजने को कहा है।
शासन ने जिलों को आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक किट्स, उपकरण, दवाइयों का स्टॉक, जेसीबी मशीन, फॉगिंग एवं सक्शन मशीन आदि की उपलब्धता का आकलन और स्त्रोत सुनिश्चित कर तैयारी की स्थिति में रखने को कहा है।