भोपाल, मार्च 2013/ राज्य शासन ने वर्ष 2012-13 के दौरान प्रदेश के प्राकृतिक आपदा प्रभावित जिलों को 151 करोड़ 88 लाख रुपये की राशि आवंटित की है।

वर्ष 2012-13 में दिसम्बर, 2012 तक ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल परिवहन के लिये 25 करोड़ 62 लाख, अग्नि मद में 10 करोड़ 39 लाख, आर.बी.सी. 6 (4) में 11 करोड़ 30 लाख, बाढ़ मद में 72 करोड़ 8 लाख, ओला मद में 13 करोड़ 37 लाख, पुनसर््थापना के लिये आर्थिक सहायता, पाला, कीट प्रकोप एवं अन्य मद में 4 करोड़ 43 लाख और सर्प दंश मद में 14 करोड़ 69 लाख रुपये आवंटित किये गये। वर्ष 2012-13 में प्रदेश में बाढ़ एवं अति वृष्टि से प्रदेश के 50 जिलों में अति वृष्टि एवं बाढ़-जनित हादसों में 47 लोगों की मृत्यु, 355 पशु हानि तथा 21 करोड़ 25 हजार मकान एवं 97 हजार झुग्गी क्षतिग्रस्त हुईं।

मध्यप्रदेश की सामान्य औसत वर्षा 1092 मिलीमीटर है। प्रदेश में वर्ष 2011 में 1132 मिलीमीटर और वर्ष 2012 में 1001 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य औसत से क्रमश: 4 प्रतिशत अधिक और 8 प्रतिशत कम रही। अल्प वर्षा और खरीफ फसल आनावारी के आधार पर वर्ष 2011-12 में प्रदेश के 19 जिलों की 44 तहसील सूखा प्रभावित घोषित की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here