भोपाल, दिसंबर 2012/ जल-संसाधन मंत्री एवं भोपाल जिला प्रभारी जयंत मलैया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 89वें जन्म-दिवस पर यहाँ शासकीय जयप्रकाश अस्पताल के विभिन्न वार्ड में पहुँचकर मरीजों को फल वितरित किये। उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर चिकित्सकों को आवश्यक हिदायत दी।
श्री मलैया ने इसके पूर्व अस्पताल प्रांगण में उनके गृह जिला दमोह और भोपाल के विभिन्न महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिवस कार्यक्रम में केक काटकर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।