भोपाल, जुलाई 2013/ प्रदेश में 25 से 30 जुलाई के मध्य स्वस्थ ग्राम अभियान के जरिये विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। 25 जुलाई को प्रेरणा दिवस आयोजित होगा। इसके साथ ही प्रत्येक माह ग्राम आरोग्य केंद्रों पर एक दिन बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य समिति के सदस्य, आशा और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाग लेंगे।
स्वस्थ ग्राम अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर तक नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। प्रमुख रूप से मलेरिया, टीबी, मोतियाबिंद के उपचार और रोगियों को निःशुल्क औषधि, पैथालॉजिकल जाँच, भोजन एवं परिवहन सुविधाओं का लाभ दिलवाने के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत 25 जुलाई को ममता अभियान (परिवार कल्याण, मातृ स्वास्थ्य, सिविल कार्यों की समीक्षा), 26 जुलाई को आस्था (टीबी), 27 जुलाई को आस्था (कुष्ठ रोग), 28 जुलाई को आस्था (अंधत्व नियंत्रण), 29 जुलाई को आस्था (मलेरिया, डेंगू , फाइलेरिया आदि) के संबंध में जन जागृति कार्यक्रम होंगे।