भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश में वाणिज्यिक कर राजस्व में बीते नौ वर्ष में चार गुना से अधिक वृद्धि हुई है। वर्ष 2003-04 में यह राजस्व 3,952 करोड़ 25 लाख रुपये था, जो प्रावधिक आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2012-13 में 17 हजार 522 करोड़ 17 लाख रुपये हो गया है।

वाणिज्यिक करों में साल दर साल लगातार वृद्धि हुई है। वर्ष 2003-04 में मध्यप्रदेश का विक्रय कर / वेट संग्रह 2,916 करोड़ 73 लाख रुपये था। यह वर्ष 2012-13 में 13 हजार 935 करोड़ 95 लाख रुपये हो गया। केन्द्रीय विक्रय कर संग्रह इस दौरान 454 करोड़ 2 लाख रुपये से बढ़कर 860 करोड़ 54 लाख रुपये हो गया।

इसी तरह आलोच्य अवधि में प्रवेश कर 392 करोड़ 71 लाख रुपये से बढ़कर 2,395 करोड़ 62 लाख रुपये हो गया। इस दौरान प्रोफेशनल टेक्स 184 करोड़ 58 लाख रुपये से बढ़कर 254 करोड़ 16 लाख रुपये हुआ। होटल टेक्स संग्रह वर्ष 2003-04 में 4 करोड़ 21 लाख रुपये था, जो प्रावधिक आँकड़ों के अनुसार बढ़कर 18 करोड़ 30 लाख रुपये हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here