नई दिल्ली, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कभी बीमारू कहा जाने वाला मध्यप्रदेश आज देश का सबसे तेज विकास करने वाला राज्य है। सरकार ने विकास की प्राथमिकताएँ तय कर कार्य की नीति बनायी और 11वीं पंचवर्षीय योजना में मध्यप्रदेश की विकास दर 10.20 प्रतिशत रही। कृषि विकास दर पिछले साल 18.9 प्रतिशत थी। इस वर्ष कृषि विकास दर में 13.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि विकास दर पर्याप्त नहीं है, जब तक विकास का लाभ आम आदमी तक न पहुँचे। प्रदेश में विकास की दौड़ में पीछे रह गये लोगों तक विकास पहुँचाने की पहल की गयी है।
श्री चौहान नई दिल्ली में हिन्दुस्तान टाइम्स ग्रुप के बिजनेस समाचार पत्र मिन्ट द्वारा इन्स्टीट्यूट फॉर कम्पीटिटिवनेस के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम मोस्ट कम्पटीटिव स्टेट 2013 अवार्ड की ‘चेन्ज ओवर इकोनोमीज केटेगरी’ अवार्ड प्राप्त करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। अवार्ड उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी ने प्रदान किया। मध्यप्रदेश को यह अवार्ड व्यापार की सकारात्मक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा, आन्ध्र प्रदेश की गृहमंत्री गीता रेड्डी, महाराष्ट्र के वन मंत्री पद्मराव कदम, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री श्रीकान्त बारस्कर उपस्थित थे।