भोपाल, जुलाई 2013/ चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि पीएमटी परीक्षा 2013 का परीक्षा परिणाम एवं प्रावीण्य सूची चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा व्यापम से प्राप्त कर सूची के आधार पर काउंसलिंग की कार्यवाही पूर्व से नियत 21 जुलाई 2013 से प्रारंभ की जायेगी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा 30 सितम्बर, 2013 तक काउंसलिंग पूर्ण किया जाना है। साथ ही प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में 12 अगस्त से वर्ष 2013 का अकादमिक सत्र भी प्रारंभ किया जाना है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश के लिये चयनित समस्त छात्रों से प्रवेश के पूर्व एक शपथ-पत्र (अण्डर टेकिंग) प्राप्त किया जायेगा। शपथ-पत्र में यह उल्लेख होगा कि पीएमटी परीक्षा 2013 के अन्तर्गत घोषित परीक्षा परिणाम पुलिस विवेचना में अभियोजन योग्य पाया जाता है अथवा पुलिस विवेचना के आधार पर प्रावीण्य सूची पुनरीक्षित की जाती है तो उनका प्रवेश स्वतः निरस्त हो जायेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी छात्रों के आवंटन पत्र (अलाटमेंट लेटर) में एक नोट अंकित किया जायेगा कि यह प्रवेश प्रावधिक (प्रोविजनल) है। साथ ही यह प्रवेश विवेचना के आधार पर पीएमटी परीक्षा 2013 के संबंध में विभाग द्वारा लिये गये अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here