भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे से मध्यप्रदेश के रेल संबंधी लंबित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया है। श्री खड़गे को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 के रेलवे बजट में मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क तथा कनेक्टीविटी में सुधार के संबंध में कुछ खास प्रावधान नहीं किए गए हैं, जिससे मध्यप्रदेश को निराशा हुई है।

कमजोर रेल कनेक्टिविटी से प्रदेश के पर्यटन और औद्योगिकी विकास में बड़ी बाधा आ रही है। विधानसभा द्वारा पारित अनेक संकल्प रेल मंत्रालय में लंबित हैं। दुर्भाग्य से वर्ष 2013-14 के रेल बजट में मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क तथा कनेक्टिविटी में सुधार के संबंध में कोई महत्वपूर्ण प्रावधान नहीं किया गया है। इससे मध्यप्रदेश को निराशा हाथ लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here