भोपाल, अगस्त 2013/ मध्यप्रदेश को आज भारत सरकार से शासकीय मेडिकल कॉलेजों के लिये एम.बी.बी.एस. की 80 अतिरिक्त सीट प्राप्त हुई हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा ने बताया कि इनमें से 40 सीट रीवा मेडिकल कॉलेज तथा 10-10 सीट ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और जबलपुर मेडिकल कॉलेज, प्रत्येक के लिये हैं।
श्री मिश्रा ने बताया कि पूर्व में इसी वर्ष स्नातकोत्तर स्तर की 42 सीट प्राप्त हुई थीं। मध्यप्रदेश में 60 साल के अंतराल के बाद पहली बार एक साथ शासकीय मेडिकल कॉलेजों के लिये अतिरिक्त सीट मिली हैं।