भोपाल, जून 2013/ उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा में फँसे प्रदेश के तीर्थ-यात्रियों को विशेष विमान से मध्यप्रदेश लाया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न जिलों के प्रवास के बाद शाम को पुनः उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान यह बात कही।
श्री चौहान ने उत्तराखंड में व्यवस्थाओं का समन्वय कर रहे संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से टेलीफोन पर बात कर कहा कि प्रदेश के तीर्थ-यात्रियों को विशेष विमान के द्वारा उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया जाये। तीर्थ-यात्रियों को सुरक्षित निकालने और उनके घर तक पहुँचाने के लिए हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं।