भोपाल, मई 2013/ राज्य शासन ने प्रदेश के 21 जिलों की 44 तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया है। गुना जिले की 5, बड़वानी और सिवनी की 4-4, धार, रायसेन, छतरपुर, उमरिया की 3-3, सीहोर, सागर, टीकमगढ़, डिण्डोरी और शहडोल जिले की 2-2 तथा खरगोन, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बालाघाट, सीधी, सतना और अनूपपुर जिले की एक-एक तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

सूखा प्रभावित तहसीलों में गुना जिले की राघौगढ़, आरोन, गुना, बम्होरी और मकसूदनगढ़, बड़वानी जिले की बड़वानी, राजपुर, पानसेमल और पाटी, सिवनी जिले की सिवनी, केवलारी, लखनादौन और धनौरा, धार जिले की धरमपुरी, मनावर और कुक्षी, रायसेन जिले की बरेली, उदयपुरा और बाड़ी, छतरपुर जिले की छतरपुर, गौरिहार और बक्सवाहा और उमरिया जिले की बाँधवगढ़, चंदिया और नौरोजाबाद तहसील शामिल हैं। सीहोर की सीहोर और श्यामपुर, सागर जिले की रेहली तथा गढ़ाकोटा, टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर और ओरछा, डिण्डौरी जिले की डिण्डौरी और शहपुरा और शहडोल जिले की सुहागपुर तथा बुढ़ार तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है। इसी तरह खरगोन जिले की सेगाँव, विदिशा की सिरोंज, भोपाल की बेरसिया, होशंगाबाद की सोहागपुर, नरसिंहपुर की गोटेगाँव, बालाघाट की लांजी, सीधी की कुसमी, सतना की नागौद और अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील भी सूखा प्रभावित घोषित की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here