भोपाल, अप्रैल 2013/ प्रदेश की पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को खंगाला जाएगा। राज्य में छह नए टूरिस्ट डेवलपमेंट जोन विकसित किए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एशियन विकास बैंक से ऋण भी लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि पर्यटन केन्द्र से जुड़ने वाले लिंक रोडों का प्राथमिकता से निर्माण किया जाय। वे यहाँ राज्य पर्यटन विकास परिषद की बैठक में पर्यटन विकास के कार्यों तथा नये प्रस्तावों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया गया कि राज्य में छह नए टूरिस्ट डेवलपमेंट जोन प्रस्तावित हैं। इनमें सलकनपुर जिला सीहोर, चित्रकूट, जिला सतना एवं पन्ना, चोरल जिला इन्दौर, महेश्वर जिला खरगोन और अमरकंटक जिला अनूपपुर शामिल हैं। इन जोनों में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वालों को विशेष सहूलियतें मिलेंगी। अगले वर्ष फरवरी माह में खजुराहो में इन्टरनेशनल गिफ्ट फेयर के आयोजन की तैयारी की जा रही है। पर्यटन केन्द्रों के संबंध में सैलानियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक तकनीक क्विक रिसपांस कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति अभिरूचि बढ़ाने के लिए पर्यटन विकास निगम विशेष पैकेज भी बनाएगा। भोपाल शहर के बीच स्थिल ताजमहल, बेनजीर पैलेस, दतिया, ओरछा, छतरपुर, टीकमगढ़ आदि नगरों में स्थित हेरीटेज भवनों के रख-रखाव सहित हेरीटेज होटल बनाने के प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा हुई।