भोपाल, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था को गतिमान बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। वे होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा विकासखण्ड के सलकनपुर धर्मकुण्डी मार्ग स्थित आँवली घाट पर नर्मदा सेतु का शिलान्यास कर रहे थे। लगभग 630 मीटर लम्बाई के इस सेतु की लागत करीब 24 करोड़ रुपये है। सेतु निर्माण से होशंगाबाद, हरदा और आसपास के ग्रामवासियों का सीहोर तथा भोपाल से सीधा सम्पर्क और बारहमासी यातायात उपलब्ध होगा। इस अवसर पर वन मंत्री सरताज सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को खुद के रोजगार स्थापित करने में मदद के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का विधिवत शुभारंभ भी किया। योजना में बैंकों द्वारा स्वीकृत एक करोड़ 5 लाख रुपये के स्वीकृति-पत्र 7 युवाओं को प्रदान किये। एक हितग्राही को महेन्द्रा जायलो गाड़ी की चाबी भी सौंपी। पिपरिया, बनखेड़ी, सुहागपुर, बाबई और केसला के लिये एक-एक 108 एम्बुलेंस प्रदान की। सिवनी-मालवा के सरकारी अस्पताल को 30 से बढ़ाकर 60 बिस्तर का बनाने की घोषणा की।