भोपाल, अगस्त  2014/ मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा-बंधन के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। दोनों नेताओं ने कहा है कि रक्षा-बंधन भारतीय संस्कृति के आदर्श मूल्यों का प्रतीक पर्व है। बहनों के मान-सम्मान की सुरक्षा और भाइयों के सुदीर्घ जीवन की मंगल-कामना से जुड़ा यह पर्व रिश्तों की पवित्रता तथा गरिमा का भान करवाता है। प्रदेशवासी रक्षा-बंधन का पर्व पारम्परिक उत्साह से मनाते हुए बहन-बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी रक्षा का संकल्प लें। बेटी है तो कल है।

जनसम्पर्क एवं ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी रक्षा-बंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा-बंधन हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का एहसास करवाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here