भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, एमपी पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड एवं मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल से सेवानिवृत्त पेंशनरों को 119 प्रतिशत महँगाई राहत मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार एक जून 2005 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर/परिवार पेंशनरों को जिन्हें वर्तमान में 113 प्रतिशत महँगाई राहत देय थी, में 6 प्रतिशत की वृद्धि कर 1 जुलाई 2015 से 119 प्रतिशत महँगाई राहत देय होगी।

पेंशनरों को बढ़ी हुई महँगाई राहत राशि‍का भुगतान माह नवंबर 2015 की पेंशन के साथ नगद किया जायेगा। साथ ही गत माह जुलाई से माह अक्टूबर 2015 की अवधि ‍की देय राशि‍ का भुगतान चार मासिक किश्त में नवंबर 2015 से फरवरी 2016 की पेंशन के साथ नगद किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here