भोपाल, जून 2013/ मध्‍यप्रदेश में सहकारिता के पितामह कहे जाने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सुभाष यादव का नई दिल्‍ली में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्‍कार गुरुवार को उनके खरगोन जिला स्थित गृहग्राम बोरांवा में राजकीय सम्‍मान से किया जाएगा।

श्री यादव के निधन पर प्रदेश के राज्‍यपाल रामनरेश यादव, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्‍यों, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजयसिंह सहित अनेक नेताओं ने शोक व्‍यकत करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी और कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में की गई उनकी सेवाओं को याद किया। मुख्यमंत्री श्री यादव के दिल्ली स्थित निवास पर पहुँचे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक को स्‍थगित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्यमंत्री ने आयुष राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया को श्री यादव के अंतिम संस्कार में राज्य शासन का प्रतिनिधित्व करने के लिये भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here