भोपाल, अक्टूबर 2015/ ऑगनवाडी केन्द्रो में वितरित किए जा रहे पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं पूरक पोषण आहार के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढाने के लिए एक से 31 अक्टूबर 2015 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत ऑगनवाडी केन्द्रो में स्वच्छता, साफ-सफाई, पूरक पोषण आहार के सुरिक्षित भण्डारण, पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता, भोजन पकाने के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा आदि के बारे में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस विशेष अभियान के अंतर्गत गतिविधियों का क्रियान्वयन पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं के व्दारा किया जाएगा। प्रत्येक ऑगनवाडी केन्द्रो पर आयोजित होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण पर्यवेक्षकों के व्दारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here