भोपाल, अगस्‍त 2013/ राज्य शासन द्वारा पूर्व से संचालित 35 महाविद्यालय के लिये नवीन संकाय, विषय एवं स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करने के लिये 324 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह 18 नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिये 306 पद स्वीकृत किये गये हैं।

पूर्व से संचालित महाविद्यालयों में से शासकीय महाविद्यालय बैहर के लिये 2, मलाजखण्ड के लिये 13, हरसूद के लिये एक, करेरा के लिये 13, देवसर के लिये 16, त्यौंथर के लिये 4, इटारसी के लिये 16, सिलवानी के लिये 3, शहपुरा के लिये 13, कन्या महाविद्यालय बड़वानी के लिये 16, अंजड़ के लिये 13, पानसेमल के लिये 13, विजयपुर के लिये 10, लांजी के लिये 16, किरनापुर के लिये 13, जौरा के लिये 16, पेटलावद के लिये 14, श्योपुर के लिये 9, सिरोंज के लिये 7, लटेरी के लिये 3, मंदसौर के लिये 17, कटंगी के लिये 13, पवई के लिये 2, भाबरा के लिये 3, विधि महाविद्यालय इंदौर के लिये 3, राऊ के लिये 2, आमला के लिये 16, शमशाबाद के लिये एक, नसरुल्लागंज के लिये 13, गैरतगंज के लिये 17, मनावर के लिये 16, छिन्दवाड़ा के लिये 4 और शासकीय महाविद्यालय खुरई के लिये 2 पद स्वीकृत किये गये हैं।

इसी तरह सभी नवीन शासकीय महाविद्यालय के लिये 17-17 पद स्वीकृत किये गये हैं। नवीन महाविद्यालय नरवर जिला शिवपुरी, राजनगर जिला छतरपुर, बनखेड़ी जिला होशंगाबाद, बड़वारा जिला कटनी, गाड़ासरई जिला डिण्डोरी, खैरलांजी जिला बालाघाट, भानपुरा जिला मंदसौर, पंधाना जिला खण्डवा, रजमिलान जिला सिंगरौली, केसली जिला सागर, तिरोड़ी जिला बालाघाट, जावर नगर जिला सीहोर, गंधवानी जिला धार, बहोरीबंद जिला कटनी, बरगी जिला जबलपुर, खनियाधाना जिला शिवपुरी, चंदिया जिला उमरिया और मानपुर जिला उमरिया के लिये नये कॉलेज खोले गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here