भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका पुतला जलाने की कोशिश में खुद को जला बैठीं महिला नेत्री के इलाज की पहल की। इलाज के लिये आर्थिक मदद भेजी और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी। महिला नेत्री डबरा में मुख्यमंत्री का पुतला जला रही थी।
डबरा में घटना के वक्त डॉ. सुधा नीखरा की साड़ी में आग लग गयी। यह खबर जब मुख्यमंत्री ने पढ़ी तो उन्होंने उक्त महिला नेत्री को तत्काल पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश ग्वालियर जिला प्रशासन को दिये।
ग्वालियर कलेक्टर पी. नरहरि ने बताया कि डॉ. सुधा नीखरा का इलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इलाज में होने वाले खर्च का ब्योरा लेकर अस्पताल को जिला रेडक्रास सोसायटी से 50 हजार रूपये का चेक भेज दिया गया है। यह राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्राप्त कर जिला रेडक्रास सोसायटी में जमा की जायेगी। पुतला जलाने में स्वयं को जला बैठी नेत्री तथा उनके परिजन को खबर दे दी गयी है कि उनका पूरा इलाज राज्य शासन द्वारा करवाया जायेगा।