भोपाल, अप्रैल 2013/ अनूपपुर जिले की जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पसला के ग्रामीण इन दिनों अपने घरों में शौचालय बनवाने तथा गाँव को नया स्वरूप देने में लगे हैं। जिले के 34 ग्राम के तीन-तीन राज मिस्त्रियों तथा दो-दो स्वच्छता दूतों को तकनीकी रूप से परिपूर्ण शौचालय बनाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में जिला पंचायत द्वारा एक प्रतियोगिता की गयी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मॉनीटरिंग में 58 ग्राम के 189 राज मिस्त्री एवं 122 स्वच्छता दूतों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से महज 10 दिन में 300 शौचालय का निर्माण हुआ। प्रतियोगिता में मिस्त्री नम्बर-एक का ताज चुकान जनपद पंचायत अनूपपुर के श्री उमेश प्रजापति को हासिल हुआ। द्वितीय स्थान पर ग्राम धिरौल के श्री चंद्रदीप एवं तीसरे स्थान पर ग्राम पसला के श्री कुँवारे रहे। सर्वाधिक शौचालय निर्माण का पुरूस्कार ग्राम पसला के राज मिस्त्री श्री तेरसू को मिला। सभी विजेताओं को रनिंग ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य राज मिस्त्रियों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। विजेताओं ने ट्राफी के साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिये जुलूस भी निकाला। सभी विजेता जन-जन तक स्वच्छता का संदेश देकर एक माह तक कार्य करेंगे।

जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्माण में श्रमदान कर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here