भोपाल, मार्च 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर्यटन विभाग के नए वीडियो विज्ञापन का लोकार्पण करेंगे। पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में होटल लेक व्यू अशोक में सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री विभाग के चौथे वीडियो विज्ञापन संस्करण का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर म.प्र. पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, उपाध्यक्ष संतोष जैन, प्रबंध संचालक राघवेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव एस.पी.एस. परिहार उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के लिये अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन एजेंसी ऑगिलवि एण्ड माथर के प्रख्यात एड मेकर पीयूष पाण्डे तथा उनके सहयोगियों द्वारा यह विज्ञापन बनाया गया है। चौथे संस्करण में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये मध्यप्रदेश की खूबसूरती को विभिन्न रंगों से सजाकर प्रस्तुत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में पहला विज्ञापन ‘बॉयोस्कोप’ द्वारा ‘हिन्दुस्तान का दिल देखो’, वर्ष 2008 में ‘आईस’ (Eye Campaign) काफी चर्चित रहा। वर्ष 2010 में तीसरा विज्ञापन ‘एम.पी. अजब है सबसे गजब है’ (हेंड शेडोग्राफी) को ईएफएफआईई द्वारा सिल्वर इफिक अवार्ड से नवाजा गया था।