भोपाल, अक्टूबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि सात्विक कार्यकर्ता के सभी गुणों से युक्त आर. परशुराम का व्यक्तित्व और कृतित्व है। श्री चौहान मंत्रालय में मुख्य सचिव श्री परशुराम के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री परशुराम ने निर्वाचित प्रतिनिधियों और शासकीय सेवकों के मध्य संतुलन का सफलतम उदाहरण प्रस्तुत किया है। राज्य शासन और जनहित के लिये उचित कार्यों को तत्परता के साथ पूरा किया। मुख्यमंत्री ने श्री परशुराम के प्रति मध्यप्रदेश की जनता की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए मंत्रि-परिषद का कृतज्ञता पत्र, अभिनंदन-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट किया।
श्री चौहान ने नवागत मुख्य सचिव अंटोनी डि सा का स्वागत करते हुए अपेक्षा की कि प्रदेश के विकास की तेज गति को और अधिक तेज बनाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को स्व-रोजगार स्थापना के प्रयासों में सहयोग की समग्र कार्ययोजना बनाई जाये। जिससे प्रदेश के गाँव-गाँव में लघु उद्योग-धंधे स्थापित हों सकें। उन्होंने इसके लिये उच्च-स्तरीय समिति बनाकर कार्यवाही करने को कहा।