भोपाल, मार्च 2013/ राज्य शासन ने जनसंपर्क विभाग में स्थापित राष्ट्रीय, राज्य-स्तरीय तथा फोटो पत्रकारिता पुरस्कारों के लिये जूरी का गठन किया है। यह जूरी आदेश जारी होने से दिनांक 28 मार्च, 2013 से एक वर्ष के लिये प्रभावशील रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिये गठित जूरी में सर्वश्री ह्रदय नारायण दीक्षित, लखनऊ, बी.के. कुठियाला, भोपाल, दिनेश गुप्ता, इंदौर, विजयदत्त श्रीधर, भोपाल, राधेश्याम शर्मा, चण्डीगढ़, श्रीधर पराड़कर, ग्वालियर तथा सच्चिदानंद जोशी, रायपुर शामिल हैं।

इसी प्रकार राज्य-स्तरीय जूरी में सर्वश्री प्रवीण दुबे, ग्वालियर, महेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र शर्मा, भोपाल, गोपाल अवस्थी, जबलपुर, अवधेश शुक्ला, सतना तथा मृगेन्द्र सिंह, भोपाल को रखा गया है। फोटो पत्रकारिता पुरस्कार के लिये सर्वश्री रजा मावल, राजेन्द्र जांगले, फिल्म निदेशक माध्यम, सतीश टेवरे, राजीव गुप्ता तथा के.ए. बहादुर, भोपाल को सम्मिलित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here