भोपाल, नवम्बर 2015/ सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में 20 नवम्बर से तीन दिवसीय पचमढ़ी उत्सव का आग़ाज शाम 5.30 बजे ओल्ड होटल ग्राउण्ड में होगा। उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन, महाराष्ट्रियन ढोल-ताशा, कवि सम्मेलन, विभिन्न खेल गतिविधियाँ आदि होंगी। पचमढ़ी उत्सव में हर वर्ष देश-विदेश के पर्यटक भाग लेते हैं।

उत्सव में 20 नवम्बर को शुभारंभ के साथ रंगोली प्रतियोगिता, साहसिक खेल गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन होगा। 21 नवम्बर को ‘स्वच्छ-मध्यप्रदेश, स्वच्छ भारत’ पर मैराथन रैली, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय बच्चों के लिये खेल प्रतियोगिता, गोल्फ एवं बिलियर्ड, साहसिक खेल, बाँसुरी वादन, आर्मी बेण्ड की प्रस्तुति होगी।

तीसरे दिन समापन समारोह के साथ ही सायकल रैली, पेंटिंग, कोलाज-मेकिंग, साहसिक खेल गतिविधियाँ, पुरस्कार वितरण, बाँसुरी वादन, महाराष्ट्रियन ढोल-ताशा होगा। उत्सव के दौरान तीनों दिन रात 8.30 से 9.30 बजे तक बोन फायर, स्काय वाचिंग और नृत्य-संगीत के कार्यक्रम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here