भोपाल, अगस्त 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने राजधानी में डेन्टल वर्ल्ड एवं ओरल केंसर रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल का उदघाटन करते हुए कहा कि चिकित्सक का कार्य दुनिया का सबसे पावन व्यवसाय है। किसी को जीवन दान देने से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं होता है। चिकित्सालय मानवता की नि:स्वार्थ सेवा का एक बड़ा माध्यम है। डेंटल वर्ल्ड एंड ओरल केंसर रिसर्च सेंटर जर्मन तकनीक से सुसज्जित अस्पताल है जो भोपाल के साकेत नगर स्थित निर्माणाधीन एम्स के निकट स्थापित किया गया है।
नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांति लाल भूरिया और मध्य प्रदेश स्टेट डेंटल कांउसिल के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रेश शुक्ला ने भी संबोधित किया।