भोपाल, नवम्बर 2015/ प्रख्यात कवि नरेश मेहता स्मृति समारोह 17-18 नवम्बर को सतना में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा।
साहित्य अकादमी के इस कार्यक्रम में पहले दिन 17 नवम्बर को ‘सांस्कृतिक स्मृति का कवि-नरेश मेहता’ विषय पर वक्तव्य होंगे। इसमें श्री ओम निश्चल (दिल्ली), डॉ. चंद्रिका प्रसाद ‘चंद्र’ (रीवा), श्री प्रेम शंकर शुक्ल (भोपाल) एवं श्री ओमप्रकाश मिश्रा (सतना) के वक्तव्य होंगे। मुख्य अतिथि विधायक श्री शंकरलाल तिवारी एवं अध्यक्षता श्री रमेश दवे (भोपाल) करेंगे।
दूसरे दिन ‘नरेश मेहता का गद्य’ विषय पर रचना पाठ होगा। इसमें श्री प्रेमशंकर शुक्ल (भोपाल), श्री अनूप अशेष (सतना), श्री सुदामा शरद (सतना), डॉ. श्रीनिवास शुक्ल ‘सरस’ (सीधी), श्री रामनारायण सिंह राणा (सतना) एवं श्री बाबूलाल दाहिया (सतना) के रचना पाठ होंगे। मुख्य अतिथि सांसद श्री गणेश सिंह होंगे। अध्यक्षता श्री देवी शरण सिंह ‘ग्रामीण’ (नागदा) करेंगे।