भोपाल, मार्च 2013/ नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर से गुजरात राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष भरत गरीवाला ने सौजन्य मुलाकात की। श्री गौर ने अध्यक्ष और प्रतिनिधि-मंडल को प्रदेश में स्थानीय निकायों को दिए गए अधिकारों के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधि-मंडल नगरीय निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं की कार्य-प्रणाली को देखने आया है। श्री गौर ने बताया कि प्रदेश में 10 लाख से अधिक आबादी वाले 4 शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर तथा जबलपुर हैं। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए 377 स्थानीय निकाय भी कार्य कर रही हैं। प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हों ने बताया कि शहरों में आवश्यक अधोसंरचना के कार्य करवाने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना प्रारंभ की गई है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में इसके लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here