भोपाल, मई 2013/ नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि विभाग के बजट में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, आज से 9 साल पहले विभाग का बजट जहाँ 738 करोड़ हुआ करता था, वह बढ़कर इस वर्ष 5,280 करोड़ रुपये हो गया है। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिये धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। श्री गौर शुक्रवार को सिवनी में 20 लाख की लागत के बाल-उद्यान का भूमि-पूजन कर रहे थे।
कार्यक्रम में श्री गौर ने नगर के 5 वार्ड की सीमेंट-कांक्रीट रोड का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, सांसद के.डी. देशमुख और विधायक नीता पटेरिया भी मौजूद थीं।
श्री गौर ने कहा कि सिवनी नगर के विकास के प्राप्त प्रस्ताव अनुसार राशि शीघ्र जारी की जायेगी। नगर पालिका सिवनी को स्वीमिंग पूल बनाने के लिये एक हफ्ते के भीतर एक करोड़ तीन लाख की राशि जारी की जायेगी।