भोपाल, जुलाई 2014/ नगरीय निकाय के अध्यक्ष और पार्षद पद के अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस नवाचार का पहला प्रयोग देवास जिले की नगर परिषद् टोंकखुर्द और पीपलरवां के निर्वाचन में हो रहा है। यहाँ के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। इन्हें कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन देख सकता है।
विधानसभा निर्वाचन की तरह नगरीय निकाय के निर्वाचन में भी अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन-पत्र के साथ शपथ-पत्र भी लिया जाता है। शपथ-पत्र में चल-अचल सम्पत्ति, आय, अपराध, न्यायालय में लम्बित प्रकरण आदि की संपूर्ण जानकारी अथ्यर्थी द्वारा दी जाती है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://www.mplocalelection.gov.in/ पर उपलब्ध है।
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग आर.परशुराम ने जानकारी दी है कि आगामी पंचायत निर्वाचन में भी अथ्यर्थियों से शपथ-पत्र लेने के साथ ही उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।