भोपाल, सितंबर 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने अन्धत्व निवारण दिवस के अवसर पर विभिन्न दृष्टि-बाधित संगठन के राजभवन आये बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों का मुकाबला दृढ़ इच्छा-शक्ति से करें। अपनी अंतर्दृष्टि को विकसित करें और उसकी मदद से अपने अंदर कौशल, दक्षता और हौसला पैदा करें। इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड और से उदय हथवलने और दृष्टिहीन कल्याण संघ की ओर से राजेन्द्र राठौर ने राज्यपाल को ध्वज लगाया। राज्यपाल ने उन्हें सहयोग राशि प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here