दमोह, मई 2013/ स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने दमोह में हायर सेकेण्डरी कला संकाय में प्रदेश में पहला स्थान अर्जित करने वाली छात्रा सृष्टि तिवारी को 2 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एक समारोह में राज्य और जिला-स्तर की प्रावीण्य-सूची में स्थान बनाने वाले 16 अन्य बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जल-संसाधन एवं पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सृष्टि तिवारी नेत्रहीन हैं। सुश्री तिवारी ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 500 में से 481 अंक अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सृष्टि की इस उपलब्धि पर 2 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की थी। स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती चिटनीस इस अवसर पर सृष्टि के घर भी गईं और उन्होंने शुभकामनाएँ और बधाई भी दी। जल-संसाधन मंत्री मलैया ने भी सृष्टि सहित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।