भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री की गत 8 मई, 2013 को तेन्दूपत्ता संग्रहण में 200 रुपये प्रति मानक बोरा वृद्धि का असर इस वर्ष के तेन्दूपत्ता संग्रहण पर साफ दिखाई दे रहा है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष उच्च-गुणवत्ता का तेन्दूपत्ता संग्रहीत हुआ है। प्रदेश में 14 जून तक 19 लाख 77 हजार 142 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत हुआ। करीब 70 प्रतिशत तेन्दूपत्ता के भण्डारण और 72 प्रतिशत के परिवहन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
वन मंत्री सरताज सिंह ने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्रहण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। संग्राहकों को मजदूरी की राशि वितरित करने का सिलसिला जारी है। संग्राहकों को अब तक 106 करोड़ 52 लाख 24 हजार 387 की मजदूरी वितरित की जा चुकी है, जो उन्हें इस वर्ष दी जाने वाली मजदूरी का 56.71 प्रतिशत है। वर्ष 2003 में तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 300 रुपये प्रति मानक बोरा थी। वर्ष 2008 में इसे बढ़ाकर 550 रुपये, 2010 में 650 रुपये, 2012 में 750 रुपये और अब 2013 में 950 प्रति मानक बोरा कर दिया गया है। प्रदेश में 60 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहक हैं।