भोपाल, जून 2013/ मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप प्लॉन का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये तीर्थ-स्थानों में जाने वाली ट्रेन एवं बस में पोस्टर लगाये जाने के निर्देश समस्त जिला कलेक्टर को दिये गये हैं। तीर्थ-स्थानों पर जाने वाली प्रति ट्रेन में 10 तथा बस में 4 पोस्टर लगाये जायेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी 53 हजार 903 मतदान-केन्द्र, पोस्ट-ऑफिस और शासकीय कार्यालयों में पोस्टर लगाये जायेंगे। पोस्टर में डुप्लीकेट मतदाता-कार्ड बनवाने, नये कार्ड के लिये फार्म-6 जमा कराने, पुराने कार्ड की त्रुटियों में सुधार और वोटर-लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिये मतदाता सहायता केन्द्र से लाभ उठाने की अपील की गई है। मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अथवा विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय पर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र जाकर उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने की सलाह भी दी गई है।