भोपाल, मार्च 2013/ मध्यप्रदेश में चालू रबी सीजन के दौरान अब तक 2 लाख 54 हजार 244 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। चार संभाग भोपाल, उज्जैन, इंदौर और नर्मदापुरम् में गेहूँ उपार्जन के सातवें दिन 44 हजार 551 किसान से 381 करोड़ 66 लाख रुपये मूल्य का गेहूँ खरीदा गया। सबसे ज्यादा लगभग 90 हजार मीट्रिक टन गेहूँ अकेले उज्जैन संभाग में खरीदा गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 18 मार्च से पहले चरण में इन चार संभाग में तथा दूसरे चरण में आज से चम्बल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग में गेहूँ उपार्जन शुरू हुआ है। पहला चरण 18 मई तक तथा दूसरा चरण 25 मई तक चलेगा।